बिजनौर, अगस्त 17 -- समूचे क्षेत्र में जन्माष्टमी का पर्व हर्षोल्लास तथा धूमधाम से मनाया गया। मन्दिर सजाए गए तथा श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना करके प्रसाद चढ़ाया। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर मन्दिरों को भव्य तरीके से सजाया गया तथा मनमोहक झांकियां तैयार की गईं। श्रद्धालुओं ने व्रत रखा तथा पूजा-अर्चना करके मंदिरों में प्रसाद चढ़ाया। वहीं मंदिरों के आसपास लगी प्रसाद और खेल-खिलौनों की दुकानों पर महिलाओं तथा बच्चों ने जमकर खरीद दारी की। कासमपुरगढ़ी, आलमपुर गांवड़ी, हिदायतपुर, नाबका, जटपुरा, सुआवाला तथा कालागढ़ सहित अनेक स्थानों पर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। बैंड बाजों के साथ झाकियों की शोभा यात्रा निकाली गई। गांवों के विभिन्न हिस्सों से होते वापस मंदिर परिसर पंहुचकर शोभा यात्रा संपन्न हुई। इस दौरान श्रद्धालु नाचते-गाते ड...