औरैया, दिसम्बर 24 -- दिबियापुर, संवाददाता। पीबीआरपी अकादमी दिबियापुर में बुधवार को क्रिसमस पर्व बड़े ही हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। इस मौके पर विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने रंग-बिरंगे परिधानों में मनमोहक प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ क्रिसमस कैरोल और प्रार्थना के साथ हुआ। बच्चों ने सांता क्लॉज की वेशभूषा में गीत, नृत्य और लघु प्रस्तुतियां प्रस्तुत कीं। इन कार्यक्रमों के माध्यम से प्रेम, भाईचारे और सेवा का संदेश दिया गया। विद्यालय परिसर को क्रिसमस ट्री, सितारों और आकर्षक सजावटी सामग्री से सजाया गया था, जिससे पूरा वातावरण उत्सवमय नजर आया। इसी अवसर पर भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी वर्ष भी श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। विद्यार्थियों और शिक्षकों ने उनके चित्र पर पु...