बदायूं, जनवरी 13 -- बदायूं। एडीएम वित्त एवं राजस्व वैभव शर्मा ने कलक्ट्रेट सभागार में गणतंत्र दिवस की तैयारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि हर्षाल्लास व गरिमापूर्ण ढंग से राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस 26 जनवरी का आयोजन किया जाएगा। कहा सभी निकायों व ग्रामीण क्षेत्रों में 26 जनवरी के दिन व उससे पहले विशेष सफाई अभियान चलाने के निर्देश भी दिए। इसके अलावा प्रभात फेरी शहर के गांधी ग्राउंड से होगी। सभी सरकारी कार्यालय एवं भवनों पर ध्वजारोहण, राष्ट्रगान एवं राष्ट्रीय संकल्प का पाठ किया जाएगा। कलक्ट्रेट स्थित शहीद स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। इसके अलावा क्रीड़ा प्रतियोगिता होंगी। सभी शैक्षिक संस्थानों पर ध्वजारोहण कार्यक्रम होंगे। जिला अस्पताल, जिला कारागार, राजकीय मेडिकल कॉलेज में फल वितरण कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...