दुमका, जनवरी 12 -- हर्षोल्लास व पारंपरिक नाच गाना के साथ मनाया सोहराय पर्व सोहराय नृत्य में शामिल हुए नॉर्वे से आए विदेशी मेहमान,विदेशी मेहमानों ने भी आदिवासी परिधान पहनकर किए नृत्य संताल समाज की सभ्यता व संस्कृति से परिचित कराने के उद्देश्य से विदेशी मेहमानों को किया गया था आमंत्रित दुमका। प्रतिनिधि दुमका के एलआईसी कॉलोनी स्थित सारजोम बेड़ा क्लब की ओर से रविवार को सोहराय मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जामा विधायक डा. लुईस मरांडी शामिल हुई। समारोह उस समय और भी खास बन गयी, जब नॉर्वे से दुमका भ्रमण पर आए विदेशी मेहमान भी सोहराय के रंग में रंग गए। अतिथियों की उपस्थिति में बड़े हर्षोल्लास एवं पारंपरिक नाच गाना के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजकों द्वारा संताल समाज की सभ्यता और संस्कृति से परिचित कराने के उद...