चंदौली, सितम्बर 18 -- चंदौली। आदि शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजनोत्सव समारोह बुधवार को चंदौली-मझवार स्टेशन सहित मुख्यालय के छोटे बड़े उद्योग एवं कारखानों में हर्षोल्लास पूर्वक धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान विधि विधान से भगवान विश्वकर्मा की पूजा की गई। मुख्यालय स्थित चंदौली-मझवार स्टेशन परिसर में भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति स्थापित कर कर्मचारियों ने विधि-विधान के साथ पूजन अर्चन किया। वहीं भक्तों ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा शिल्पकार थे। इन्होंने सतयुग में स्वर्ग की द्वापर में इंद्रप्रस्थ, त्रेतायुग में लंका और कलयुग में जगन्नाथपुरी में भगवान श्रीकृष्ण, सुभद्रा और बलराम के मूर्तियों का निर्माण किया था। इन्हें शिल्पकार का अविष्कार करने वाला देवता माना जाता है। इस दौरान मनीष यादव सहित अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...