बाराबंकी, जनवरी 23 -- फतेहपुर। नगर की हैदरी जामा मस्जिद में इमाम हुसैन के जन्म दिवस पर जुमे की नमाज के बाद जश्न मनाया गया। मौलाना सैयद आरिफ हुसैन ने संबोधित किया। नग्मी मोहानी, फरजाद, इरफान फतेहपुरी, हुसैन जहीर, हसनैन, दानियाल, अली यूसुफ, वली व हसन जहीर ने नात मनकबत और कसीदा पढ़ा। मुतवल्ली हसन जहीर काजमी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...