पाकुड़, अप्रैल 22 -- हिरणपुर। प्रखंड के सुंदरपुर स्थित मां छप्पर काली मंदिर में मंगलवार को धूमधाम से पूजा-अर्चना की गई। पूजा को लेकर मंदिर में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा। महिलाएं मंदिर में जल, पुष्प, फल, अर्पित कर सुख समृद्धि की कामना की। उधर मां काली के पूजन को लेकर अर्जुन यादव के नेतृत्व में माथे पर कलश लिए पूरे गांव का भ्रमण किया गया। गांव के भ्रमण को लेकर कहा जाता है कि गांव को एक सूत्र में बांधकर रखने व गांव पर विपदा नहीं आने के लिए पूरे गांव का भ्रमण किया जाता है। गांव भ्रमण के पश्चात मंदिर पहुंचकर पूजा पाठ किया गया। मालूम हो कि उक्त मां छप्पर काली मंदिर में करीब एक सौ वर्ष से ज्यादा समय से प्रत्येक साल पूजा अर्चना की जाती है। जानकारी के अनुसार सर्वप्रथम इस पूजा को श्यामलाल यादव, लगन महतो व रामदयाल भगत के सौजन्य से प्रारंभ कि...