जहानाबाद, जनवरी 23 -- कुर्था, निज संवाददाता। विद्या की अधिष्ठात्री मां सरस्वती की पूजा प्रखंड क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ किया गया। सरस्वती पूजा को लेकर प्रखंड क्षेत्र के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों उत्सवी माहौल देखा गया। इस दौरान विभिन्न विद्यालयों व शिक्षण संस्थानों में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूरे विधि विधान व मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना किया गया। साथ ही प्रसाद का भी वितरण किया गया। इस दौरान कई जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया था। सरस्वती पूजा को लेकर विद्यार्थी व युवाओं में काफी उत्साह देखा गया। पूजा के पश्चयात युवाओं ने एक दूसरे को अबीर लगाकर वसंतोत्सव भी मनाया। इस दौरान क्षेत्र में पुलिस गश्त तेज थी। कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...