कटिहार, सितम्बर 19 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले में देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना बुधवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंडों तक श्रद्धा और आस्था का माहौल देखने को मिला। औद्योगिक संस्थान, मोटर गैरेज, बस पड़ाव और टेंपो स्टैंडों पर बड़ी धूमधाम से प्रतिमा स्थापित की गई। पूजा पंडालों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ जुटी रही। पूजा को लेकर की गई थी विशेष तैयारी शहर के विभिन्न इलाकों में विश्वकर्मा पूजा को लेकर विशेष तैयारी की गई थी। जगह-जगह सजावट और भक्ति गीतों की गूंज ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया। विद्वान पंडितों की देखरेख में विधिवत पूजा-अर्चना की गई। कारखानों, वर्कशॉप और ऑटोमोबाइल से जुड़े लोगों ने अपने-अपने औजारों, मशीनों और वाहनों की पूजा कर सुख-समृद्धि की कामना की। पूजा पंडालों में अनुष्ठान और भ...