गढ़वा, सितम्बर 6 -- चिनिया, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर मुस्लिम धर्मवालंबियों ने जुलूस निकालकर हजरत मोहम्मद का जन्मदिन को हर्षोल्लास के साथ मनाया। उक्त अवसर पर प्रखंड मुख्यालय स्थित चिनिया मस्जिद कमेटी व रानी चेरी मस्जिद कमेटी द्वारा भव्य जुलूस निकाला गया। जुलूस चिनिया मस्जिद से निकलकर थाना चौक होते हुए बस स्टैंड चिनिया रंका मोड़, चिनिया बाजार टोला होते हुए पुन कर्बला के मैदान में जुलूस पहुंचा। वहीं रानीचेरी कमेटी द्वारा निकाली गई जुलूस रानीचेरी कर्बला से चलकर चिनिया रंका मोड बस स्टैंड थाना मोड़ प्रखंड मुख्यालय तक पहुंची। पुनः वापस कर्बला के मैदान में पहुंचकर मिलादे पाक का आयोजन में लोगों ने शिरकत दी। मौके पर उलेमाओं ने कहा कि मोहम्मद साहब के बताए हुए मार्गों पर चलकर मनुष्य जीवन का कल्याण...