पूर्णिया, अगस्त 18 -- पूर्णिया पूर्व, एक संवाददाता। पूर्णिया पूर्व प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में पारंपरिक आस्था और श्रद्धा के साथ विषहरी पूजा (नागपंचमी) का आयोजन धूमधाम से किया गया। सुबह से ही श्रद्धालु गांव-गांव स्थित विषहरी मंदिरों में पहुंचकर माता विषहरी की पूजा-अर्चना करने लगे। इस दौरान मंदिर परिसर और आसपास के इलाकों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। महिलाएं और पुरुष पारंपरिक वेशभूषा धारण कर पूरे विधि-विधान के साथ माता विषहरी और नागदेवता की आराधना में लीन रहे। मंदिरों में सुबह से ही पूजा की तैयारी शुरू कर दी थी। भगेत द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण और लोक परंपराओं के साथ माता विषहरी को मंजूषा, दूध, लावा, पुष्प और बेलपत्र अर्पित किए गए। श्रद्धालुओं का मानना है कि विषहरी पूजा करने से सर्पदंश का भय समाप्त होता है और परिवार पर आने वाली व...