गिरडीह, अक्टूबर 7 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर प्रांगण में सोमवार शाम में हर्षोल्लास के साथ मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन किया गया। विसर्जन जुलूस में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी। दुर्गा पूजा कमेटी के सदस्यों की अगुवाई में विद्वान पंडित व पुजारी के द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर शाम में मा दुर्गा जी की प्रतिमा को मंदिर परिसर से बाहर निकाला गया। जहां युवाओं व श्रद्धालुओं की टोली ने कंधे पर प्रतिमा को उठाकर जलाशय तक ले जाकर नम आखों से विसर्जन कर दिया। विसर्जन कार्यक्रम के बाद पूजा सह मेला संचालन कमेटी के सदस्यों द्वारा लोगों को बधाईयां दी गई। मौके पर शक्तिदेव राय, मुरलीधर महतो, सुरेन्द्र किशोर शर्मा, सुधीर कुमार राय, जयदेव राय, कामेश्वर शर्मा, मिथिलेश शर्मा, सदानंद राय, रामप्रकाश राय, सुखदेव सिंह, प्रयाग राम,...