सहारनपुर, अक्टूबर 6 -- चौथे पातशाह साहिब श्री गुरु रामदास के प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में चलने वाले कार्यक्रम का शुभारम्भ निशान साहिब के चोले की सेवा से हुआ। आगामी 8 अक्टूबर को प्रकाशोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। सोमवार को रेलवे रोड स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सभा में संगतों ने बोले सो निहाल के जयकारों के साथ निशान साहिब के चोले की सेवा की। भाई गुरदयाल सिंह ने अरदास की। गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान सेठ कुलदीप कुमार व सचिव गुरजोत सिंह सेठी ने बताया कि प्रकाशोत्सव पर 8 अक्टूबर को प्रात: काल नगर में प्रभात फेरी निकाली जाएगी। रात्रि में कीर्तन दरबार आयोजित किया जाएगा जिसमें भाई सोहन सिंह शीतल गुरवाणी कीर्तन गायन कर संगत को निहाल करेंगे। इस दौरान चंद्रदीप सिंह, जगदीप सिंह नागी, परमजीत सिंह, हर्ष नारंग, अनमोल उप्पल और यशपाल सिंह आदि मौज...