आरा, नवम्बर 12 -- आरा। निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय (वीकेएसयू) के राजनीति शास्त्र विभाग में बुधवार को 'वंदे मातरम्' की 150वीं वर्षगांठ पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभाग में देशभक्ति का रंगारंग माहौल देखने को मिला। कार्यक्रम की शुरुआत राजनीति शास्त्र के विभागाध्यक्ष प्रो. कुंदन कुमार सिंह ने की । इस अवसर पर विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ लक्ष्मी कुमारी, डॉ चिंटू, डॉ मनोज कुमार एवं शोधार्थी (जे आर एफ) ज्योति प्रकाश, आकिब मुर्तजा, अमन कुमार, विनोद यादव एवं अन्य शोधार्थी एवं छात्रों ने एक स्वर में 'वंदे मातरम्' गीत का सामूहिक गायन किया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने 'वंदे मातरम्' की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि, उसके राष्ट्र जागरण में योगदान और स्वतंत्रता संग्राम के दौरान उसकी भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस अवसर पर विभाग म...