पाकुड़, नवम्बर 24 -- पाकुड़ । प्रतिनिधि नगर के छोटी अलीगंज वार्ड नंबर-3 में रविवार को श्री सत्य साईं बाबा का जन्म शताब्दी वर्ष के मौके पर प्रभात फेरी निकाली गई और भजन-कीर्तन का भी आयोजन हुआ। प्रभात फेरी में हुए भजन-कीर्तन से क्षेत्र में भक्ति और आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार दिखा सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु प्रभात फेरी में शामिल हुए। भजन गाते हुए शहर में प्रेम और शांति का संदेश फैलाया। जिससे पूरा वातावरण भक्ति और आध्यात्मिकता से ओत-प्रोत हो गया। छोटी अलीगंज स्थित साई होमियो क्लिनिक के समीप भजन कीर्तन का भी आयोजन किया गया। साइन बाबा के नाम का सिंहासन रखा गया इस सिंहासन से लोगों की आस्था जुडी हुई है। लोगों का ऐसा विश्वास है कि सिंहासन पर अदृश्य रूप से सांई बाबा का निवास होता है। सांई बाबा के जन्मदिन पर केक काटा गया, स्पीच के बाद नारायण भोजन ...