साहिबगंज, जून 7 -- राजमहल, प्रतिनिधि। शहर सहित प्रखंड क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय के द्वारा ईद उल अजहा का पर्व शनिवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मौके पर लोगों ने विभिन्न ईदगाह में सामूहिक रूप से नमाज अदा कर एक-दूसरे को मुबारकबाद दिया। जानकारी के अनुसार अहले सुबह से ही ईदगाह में नमाजियों की भीड़ उमड़ने लगी थी। शहर के नया बाजार के मुगलानी चक ईदगाह मौलाना समीम मिस्बाही , फुलवरिया ईदगाह अब्दुल खालिक और मौलाना रकीब ,अकबरी मस्जिद कासिम बाजार मुबारक हाजी ,जामि मस्जिद, कसाई मोहल्ला अब्दुल जब्बार, पुन्नी टोला जामी मस्जिद हाफिज सईद, महाजन टोली हाफिज गुल मोहम्मद, पुरानी मस्जिद महाजन टोली मनो मनोबर हाफिज, आदि एवं प्रखंड क्षेत्र के लखीपुर, बेगम पुरा, बेंगडुब्बी, मनसिंघा, जामनगर , कोयला बाजार, जामनगर, मुर्गीटोला मनसिंघा, करबला, बरबन्ना, झूमरदी टोला...