चाईबासा, नवम्बर 6 -- चाईबासा, संवाददाता। श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश परब गुरुद्वारा नानक दरबार में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस उपलक्ष्य में सोमवार को रखे गए श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के श्री अखंड पाठ की सम्पूर्णता बुधवार को हुई। उसके उपरांत श्री निसान साहिब को पानी एवं दुथ से नहलाया कर नया चोला पहनाकर अरदास की गई तथा प्रसाद वरताया गया।छोटे छोटे बच्चों ने शब्द पाठ किया। जमशेदपुर से आए हरि शरण सिंह, सुपुत्री अमृत कौर पुत्र ओंकार सिंह ने संगीत के साजों के साथ अपनी मधुर आवाज में गुरुबाणी के शब्द कीर्तन कर उपस्थित सभी का मन मोह लिया। श्री गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष गुरमुख सिंह खोखर ने समुह साध संगत को श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश गुरपरब की बधाईयां दी। उन्होंने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी ने विश्व भ्रमण करते हुए भारत,नेपाल,चीन,जापीन,ति...