सहारनपुर, अप्रैल 7 -- देवबंद श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मेला पंडाल में रविवार को नगरपालिका परिषद के तत्वावधान में रामनवमी उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान लोगों ने यज्ञ में आहूति देकर सुख स्मृद्धि की कामना की। यज्ञ के ब्रह्मा अमरेश आर्य व डॉ. रामकृष्ण रहे। जबकि यजमान मेला चेयरमैन महक चौहान व उनके पति श्याम चौहान रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ आर्य समाज के छात्र कनिका, खुशी, प्राची, माही व वंशिका ने राम की चौपाई सुनाकर किया। इस दौरान भजनोपदेशक राजवीर आर्य, अमरेश आर्य व सुरेंद्र आर्य ने भजनों के माध्यम से भगवान राम के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनकी महिमा का वर्णन किया। पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग, जिला आर्य प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष महीपाल आर्य, सेठ कुलदीप छाबड़ा, जगपाल आर्य, ठाकुर सुरेंद्रपाल सिंह, मनोज सिंघल एड. और चौधरी ओमपाल सिंह ...