सासाराम, सितम्बर 5 -- नौहट्टा, एक संवाददाता। प्रखंड के गांव में हर्षोल्लास के साथ मोहम्मद साहब का जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर बौलिया, शेखपुरा, परछा, नीमहत, सुकरली बीघा, तिउरा दारानगर आदि जगहों पर मस्जिद व कर्बला को सजाया गया तथा नात पढ़ा गया। दारानगर, बौलिया, तिउरा, सुकरली बिघा आदि गांवो में जन्मदिन के अवसर पर ईद मिलाद उन नबी का जुलूस जामा मस्जिद से निकाला गया तथा गांव की गलियों को घूमते हुए कर्बला शहीद पर चादर चढा फातिया पढ़ने के बाद जुलूस का समापन हुआ। मौके पर सदर औरंगजेब खान, मुराद अख्तर, मुमताज अंसारी, कलंदर अली, आफताब आलम, पिंटू खान आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...