सहारनपुर, अगस्त 1 -- सहारनपुर जानकी धाम स्थित श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन पंचायती मंदिर में पार्श्वनाथ भगवान का निर्वाण लाडू बड़े हर्षोल्लास व धार्मिक भावनाओं के साथ मनाया गया। मेरठ की साधु सेवा समिति के प्रदीप जैन, सहारनपुर के प्रमोद जैन एवं अनुज जैन को प्रथम अभिषेक और शांतिधारा का सौभाग्य प्राप्त हुआ। वहीं अनिल कुमार जैन, राजीव जैन और अक्षत जैन ने भगवान को निर्वाण लाडू समर्पित किया। वीके जैन और सुशीला जैन द्वारा महाआरती की गई, जिसमें श्रद्धालुओं ने भावपूर्वक भाग लिया। महोत्सव का आयोजन श्रद्धा, भक्ति और समर्पण भाव से सम्पन्न हुआ, जिसमें सभी श्रद्धालुओं ने आनंदपूर्वक सहभागिता की। मुकेश जैन, भव्य जैन, विनय कुमार, विभोर जैन, सुनील जैन, चिन्मय जैन और चंद्रशेखर जैन आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...