बिजनौर, अक्टूबर 9 -- नगर के बैंक्वेट हॉल में बुधवार को भारतीय वायुसेना स्थापना दिवस के अवसर पर सेवानिवृत्त वायु सैनिकों द्वारा भव्य समारोह का आयोजन किया गया। शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन और राष्ट्रगान के साथ किया गया। इसके बाद उपस्थित पूर्व सैनिकों ने एक-दूसरे को वायुसेना दिवस की बधाई दी और देश की रक्षा में वायुसेना के योगदान को याद किया। समारोह में सीताराम सिंह ने कहा कि भारतीय वायुसेना न केवल देश की सीमाओं की सुरक्षा करती है, बल्कि प्राकृतिक आपदाओं और बचाव अभियानों में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। 8 अक्टूबर 1932 को स्थापित हुई भारतीय वायुसेना आज आधुनिक तकनीक और वीर जवानों की बदौलत विश्व की अग्रणी सेनाओं में गिनी जाती है। इस अवसर पर सेवानिवृत्त वायु सैनिकों ने अपने सैन्य जीवन के संस्मरण साझा किए और देश सेवा के दौरान आए अनुभवों को याद किया। ...