सहारनपुर, अक्टूबर 21 -- जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का 2552वां निर्वाण (मोक्ष) दिवस जैन समाज द्वारा श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान जैन मंदिरों में समाज के लोगों ने निर्वाण लाडू चढ़ाकर विधि विधान के भगवान महावीर स्वामी की पूजा अर्चना की। जैन आचार्य श्री 108 अरुण सागर महाराज के सानिध्य में श्री 1008 दिगंबर जैन पारसनाथ मंदिर सारगवाड़ा में वर्षायोग कमेटी के तत्वावधान में 24 किलो का निर्वाण लाडू डॉ. लीना गोयल, द्वितीय निर्वाण लाडू आस्था जैन और तृतीय निर्वाण लाडू चढ़ाने का सौभाग्य हंस कुमार व अंकुर जैन को प्राप्त हुआ। इसी तरह के आयोजन अन्य जैन मंदिरों में भी आयोजित किए गए। इससे पूर्व महाराज श्री के सानिध्य में महावीर चालीसा, श्रीजी का अभिषेक, शांतिधारा और नित्य नियम पूजा की गई। श्रद्धालुओं ने भगवान महावीर स्वामी की ...