भागलपुर, सितम्बर 6 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। पैगंबर मोहम्मद साहब का यौम-ए-पैदाइश (जन्मदिन) शुक्रवार को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर शहर के विभिन्न मुस्लिम मोहल्ले जैसे शाहजंगी, बरहपुरा, तातारपुर, हबीबपुर, भीखनपुर, इशाकचक, मोजाहिदपुर, हुसैनपुर, कबीरपुर, मौलानाचक, खंजरपुर, सराय आदि से जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया, जो नातिया कलामों की गूंज के बीच खानकाह-ए-शहबाजिया पहुंच कर संपन्न हुआ। जुलूस सुबह 10:30 बजे के आसपास तातारपुर चौक से होते हुए आगे बढ़ा और दोपहर 12 बजे खानकाह-ए-शहबाजिया में सज्जादानशीं सैयद शाह इंतिखाब आलम शहबाजी ने अमन, शांति, भाईचारा और तरक्की की दुआ मांगी। इस अवसर पर लोगों ने एक-दूसरे को मुबारकबाद दी। जुलूस में बच्चों और युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिला। जगह-जगह से निकले जुलूस में नातिया कलाम पेश किए...