अलीगढ़, नवम्बर 24 -- अलीगढ़। पुलिस लाइन व जिले के सभी थानों में रविवार को हर्षोल्लास के साथ पुलिस झंडा दिवस मनाया गया। सभी अधिकारियों ने पुलिस लाइन क्वार्टर गार्द में झंडे को सलामी दी। इस दौरान सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को डीजीपी के संदेश को पढ़कर सुनाया। साथ ही अधीनस्थ पुलिस कार्मिकों के प्रतीकात्मक फ्लैग चिह्न चस्पा किया गया। इसके बाद एसएसपी नीरज कुमार जादौन ने पुलिस कार्मिकों को मेहनत व लगनशीलता से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए पुलिस ध्वज की गरिमा बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक, एसपी देहात अमृत जैन, एसपी ट्रैफिक प्रवीन कुमार यादव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...