मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 27 -- महावीर चौक स्थित राष्ट्रीय लोकदल कार्यालय पर जिला अध्यक्ष की अगुवाई में केक काटकर रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी का जन्म दिवस हर्षौल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर नौजवानों ने रक्तदान भी किया। जन्मदिन के अवसर पर बोलते हुए जिला अध्यक्ष संदीप मलिक ने बताया कि चौधरी जयंत सिंह अपने पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए आगे बढ़ रहे हैं। चौधरी जयंत सिंह पहले ऐसे सांसद है जिन्होंने अपनी पूरी निधि युवाओं को खेल स्टेडियम के लिए समर्पित की है। कार्यक्रम में बोलते हुए प्रदेश महासचिव उमा दत्त शर्मा ने बताया कि जयंत चौधरी में एक अच्छे नेता के सभी गुण विद्यमान हैं। जिला कार्यालय पर लगाए गए रक्तदान शिविर में 52 नौजवानों ने अपना रक्तदान भी किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अजीत राठी, संजय राठी, जिला अध्यक्ष संदीप मलिक, प्रदेश मह...