उरई, अगस्त 30 -- जालौन। नगर तथा ग्रामीण क्षेत्र में मोराई छठ पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई । महिलाओं के समूह द्वारा तालाबों में मोरिया का विसर्जन किया जाता है, मान्यता है कि इस वर्ष जिन नव युवकों की शादी होती है उनकी मौराई तालाबों में विसर्जन की जाती है, महिलाएं अपनी-अपनी पुत्र तथा पुत्री की मोराई को मंगल गीत गाते हुए घर से अपने नजदीकी तालाब तक ले जाती हैं जहां उसको विधि विधान से विसर्जन करती हैं । नगर के पक्के तालाब में सैकड़ो की संख्या में महिलाओं ने अपनी अपनी मोराई को विसर्जन किया, वहीं ग्रामीण क्षेत्र में भी आज तालाबों पर भारी भीड़ देखी गई ग्रामीण महिलाओं द्वारा भी अपनी-अपनी मोरिया विसर्जन की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...