सहरसा, फरवरी 27 -- सहरसा, नगर संवाददाता। जिले में बुधवार को महाशिवरात्रि का पर्व श्रद्धा, उत्साह के साथ मनाया गया। सुबह से लेकर दिन भर हर हर महादेव, बम बम भोले के जयकारों के साथ विभिन्न शिवालयों, मंदिरों और घरों में पूजा-अर्चना का दौर चलता रहा। शहर के शंकर चौक स्थित राम जानकी ठाकुर बाड़ी में सुबह से ही श्रध्दालुओं की भीड़ लगी रही। भक्त भगवान शिव की आराधना में जूटे रहे। शिव गीतों से माहौल धार्मिक बना हुआ था।सुबह से ही भगवान शिव का अभिषेक करने वालों की लाइन लगी रही।श्रध्दालुओं ने महामृत्युंजय मंत्र ॐ र्त्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात् का जाप कर भगवान शिव से आशीर्वाद मांगा। भगवान शंकर को प्रिय बेलपत्र, भांग, दूध, पुष्प अर्पित कर सुख और समृद्धि की कामना की गई।शहर के मत्स्यगंधा, पुलिस लाइन , नय...