चतरा, अगस्त 9 -- सिमरिया, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के प्रसिद्ध धर्मस्थली दासी पहाड़ी में सावन पूर्णिमा के अवसर पर शनिवार को महोत्सव हर्षोल्लास के साथ शुभारंभ किया गया। समारोह का उद्घाटन विद्यायक कुमार उज्जवल दास, भाजपा जिला अध्यक्ष रामदेव सिंह भोगता, मुखिया विनोद महतो और मुखिया पुरन राम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर विधायक ने पुल निर्माण, हाईमास्ट लाइट के साथ-साथ बिजली व्यवस्था को सुदृढ़ करने का आश्वासन दिया। यह समारोह दो दिनों तक चलेगा, जिसमें पूजा अर्चना संस्कृति कार्यक्रम और जागरण सहित विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। सभी कार्यक्रम मंदिर समिति और ग्रामीणों के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। महोत्सव में दो जिले चतरा और हजारीबाग के तीन प्रखंड सिमरिया, टंडवा और केरेडारी प्रखंड के बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। महोत्सव...