चतरा, नवम्बर 24 -- चतरा संवाददाता ईसाई धर्मावलंबियों ने रविवार को ख्रीस्त राजा का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया। ख्रीस्त जिसे इसाई अपना राजा मानते हैं उसकी पूजा की गयी साथ ही विशेष प्रार्थना सभा का भी आयोजन किया गया। इस दौरान इसाई समुदाय के लोगों ने ख्रीस्त राजा को लेकर शोभा यात्रा निकाली गयी। शोभा यात्रा बभने स्थित संत टेरेसा चर्च से निकलकर नाजरेथ विद्या निकेतन स्कूल में जाकर सम्पन्न हुआ। शोभा यात्रा के दौरान समुदाय के लोग ख्रीस्त राजा की जय, हे यीशु ख्रीस्त राजा तेरा राज्य आवे, ख्रीस्त हमारा राजा हैं के जयकारे किये और आशिष प्राप्त किया। इस दौरान विद्यालय व चर्च में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। शोभा यात्रा में झांकी भी निकाली गयी। मौके पर फादर नाबौर कुजूर व तिलेसफोर बाड़ा ने ख्रीस्त राजा की जीवनी पर प्रकाश डाला। फादर नाबोर कुजूर ने ...