अयोध्या, दिसम्बर 26 -- अयोध्या। प्रेम एवं भाईचारे का पर्व क्रिसमस गिरजाघरों के साथ ईसाई समाज ने अपने घरों में हर्षोल्लास से मनाया। सेंट मेरीज चर्च, मैथाडिस्ट चर्च सहित अयोध्या के अन्य चर्चो में क्रिसमस पर्व जनपद के ईसाई परिवारों में पूरी श्रद्धा, उल्लास और सामाजिक एकता के साथ मनाया गया। चर्च परिसर से लेकर विद्यालय भवन तक क्रिसमस की खुशियों की झलक साफ दिखाई दी। सेंट मेरीज चर्च को आकर्षक ढंग से सजाया गया । रंग-बिरंगी झालरें, सितारे, मोमबत्तियां और भव्य क्रिसमस ट्री चर्च की शोभा बढ़ा रहे थे। बालक यीशु के आगमन की खुशी में चर्च व मसीही समुदाय ने विशेष प्रार्थना सभाएं की और घर-घर कैरल सिंगिंग व ईसा मसीह के जन्म से जुड़ी झांकियों को प्रस्तुत किया, जो श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र रही। सेंट मेरीज चर्च के फादर रेमंड ने बताया क्रिसमस पर्व न क...