चतरा, दिसम्बर 26 -- चतरा, प्रतिनिधि। ईसाई समुदाय का प्रमुख पर्व क्रिसमस श्रद्धा, उल्लास और भाईचारे के माहौल में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बुधवार की रात को प्रभू यीशू के जन्म के बाद से चर्च में खुब जश्न मनाया गया। दूसरे दिन गुरूवार की सुबह से ही चर्चों में विशेष प्रार्थना सभाओं का आयोजन किया गया, जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लेकर प्रभु यीशु मसीह के जन्म की खुशी मनाई। इस अवसर पव चर्चों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था, वहीं कैरोल गीतों की मधुर धुनों से वातावरण भक्तिमय बना रहा। सुबह प्रार्थना के दौरान फादर के द्वारा प्रेम, शांति, सेवा और मानवता का संदेश दिया गया। फादर नोबोर कुजूर ने अपने संबोधन में कहा कि क्रिसमस हमें आपसी प्रेम, त्याग और जरूरतमंदों की सेवा की प्रेरणा देता है। प्रार्थना सभा के बाद लोगों ने एक-दूसरे को क्रिसमस की...