बिजनौर, सितम्बर 6 -- अनंत चतुर्दशी के अवसर पर जुलूस निकाला गया। जैन विद्या मंदिर में श्रीजी का गुणगान किया गया। पाड़ला और बलदाना स्थित मंदिर में पहुंचकर श्रद्धालु ने पूजा अर्चना की। शनिवार को पाड़ला स्थित ऋषभनाथ मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं शांति धारा क्रिया के साथ पूजा अर्चना की गई। बलदाना स्थित भगवान पार्श्वनाथ जी की पूजा अर्चना की। श्रीजी मंदिर में श्रद्धालुओं ने अनंत चतुर्दशी के अवसर पर विशेष पूजा अर्चना की। श्री दिगंबर जैन मंदिर से अनन्त चतुर्दशी जुलूस होता हुआ जैन विद्या मंदिर इंटर कॉलेज पहुंचा। जहां पर श्रीजी का गुणगान किया गया और पुनः वापस मंदिर पहुंचकर संपन्न हुआ। मौके पर राजीव कुमार जैन, दीपक जैन, शुभम जैन शैलेंद्र जैन, विनय जैन, नितिन जैन, प्रत्यूष जैन उर्फ बनी, अर्पित जैन, आयुष जैन, अचल जैन, विपुल जैन,अतिशय जैन, लवी जैन, अंकुर जैन आ...