सहारनपुर, अप्रैल 15 -- देवबंद। बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर सोमवार को नगर में शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान नगर और देहात में विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन कर बाबा साहेब को श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें याद किया गया। भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी समेत अन्य संगठनों द्वारा शोभायात्रा का आयोजन किया गया। तल्हेड़ी चुंगी स्थित पीलर नबंर 86 पर शोभायात्रा का उद्घाटन पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग और दीप प्रज्वलन सभासद सुधा गांधी और अजय गांधी ने संयुक्त रुप से किया। शोभायात्रा नगर के विभिन्न स्थानों से होती हुई रेलवे रोड पर पहुंच संपन्न हुई। यात्रा में बाबा साहब के अलावा अन्य झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। इस दौरान अनिल ओजस्वी, डा. प्रदीप बाबरा, दीपक बौद्ध, नितिन बंसल, मोनू, अमित जाटव, कैलाश, अतुल, मा. आदेश, ललित कर्ण...