चम्पावत, सितम्बर 30 -- चम्पावत। जनपद में दो अक्टूबर को गांधी और शास्त्री जयंती समारोह धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। डीएम मनीष कुमार ने सभी विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करते हुए समारोह को गरिमामय एवं प्रेरणादायी ढंग से मनाने के निर्देश दिए। गांधी जयंती के अवसर पर प्रातः आठ बजे जनपद के सभी सरकारी,गैर-सरकारी कार्यालयों और शिक्षण संस्थानों में ध्वजारोहण किया जाएगा। उसके बाद महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों का अनावरण व माल्यार्पण होगा। सुबह नौ बजे गांधी चौक स्थित गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा। दो अक्टूबर को जनपद के सभी सरकारी कार्यालयों में रामधुन, वैष्णव जन भजन, गांधी के विचारों पर गोष्ठी और अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता थीम पर स्वच्छता अभियान ...