मुजफ्फर नगर, सितम्बर 24 -- खतौली। अखिल भारतीय वैश्य महासंगठन ने महाराजा अग्रसेन जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई। कार्यकर्ताओं ने महाराजा के जीवन परिचय के बारे में विस्तार से जानकारी दी। संगठन के नगर महामंत्री निर्भीक अग्रवाल के जैन नगर स्थित प्रतिष्ठान पर आयोजित जयंती उत्सव में वैश्य समाज के लोगों द्वारा अग्रवंश के संस्थापक महाराजा अग्रसेन के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । संगठन के संरक्षक राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि महाराजा अग्रसेन मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम के वंशज हैं। महाराजा अग्रसेन के जीवन के तीन आदर्श थे, एक लोकतांत्रिक शासन व्यवस्था, दूसरा आर्थिक समरूपता और तीसरा सामाजिक समानता। एक रुपया-एक ईंट का सिद्धांत देकर महाराजा अग्रसेन ने दुनिया को समाजवाद का संदेश दिया था ।आतिश...