सीवान, जनवरी 24 -- सीवान। जवाहर नवोदय विद्यालय, सीवान में हर्षोल्लास के साथ बसंत पंचमी का पावन पर्व मनाया गया। विद्यालय परिसर में विद्या की देवी माँ सरस्वती की आराधना का पर्व बसंत पंचमी श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह का मुख्य आकर्षण मां सरस्वती की भव्य प्रतिमा की स्थापना और विधि-विधान से की गई पूजा-अर्चना रही। कार्यक्रम की मुख्य झलकियाँ निम्नलिखित हैं। दीप प्रज्वलन एवं पूजन: मंत्रोच्चार के बीच माँ शारदे की वंदना की गई। पुष्पांजलि: समस्त शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों ने कतारबद्ध होकर माँ सरस्वती के चरणों में पुष्पांजलि अर्पित की और बेहतर भविष्य की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...