सहारनपुर, सितम्बर 5 -- सकल श्री दिगम्बर जैन समाज द्वारा कस्बे में पहली बार श्री महावीर भगवान जी की पालकी यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें जैन समाज के लोगों ने बैंड बाजे के साथ हर्षोल्लास से श्री जी की पालकी यात्रा कस्बे के विभिन्न मौहल्लों से निकाली। शुक्रवार को कस्बे के मौहल्ला महाजनान स्थित जैन मंदिर में आयोजित कार्यक्रम के बाद पहली बार कस्बे के मौहल्ला महाजनान, मनिहारान, गांधी चौक, खालसा आदि मौहल्लों से श्री महावीर भगवान जी की पालकी यात्रा हर्षोल्लास के साथ निकाली गई। सरिता जैन और वरिष्ठ समाजसेवी व युवा भाजपा नेता मोहित जैन ने बताया कि जैन धर्म में वर्ष में तीन बार दसलक्षण पर्व आते है जिनमें भादो का दसलक्षण पर्व विशेष होता है। अमित जैन उर्फ पप्पन, आशीष जैन और निकेतन जैन तीनों भाइयों ने मंदिर में पालकी भेंट की। यात्रा में जिनेंद्र कुमार...