बागपत, अक्टूबर 1 -- मंगलवार को दुर्गा अष्टमी के उपलक्ष में श्री दुर्गा संकीर्तन मण्डल द्वारा माता वैष्णो देवी की शोभायात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें नगर वासियों ने भक्ति भाव व उत्साह के साथ भाग लिया। शोभायात्रा के दौरान अनेक आकर्षक झांकियां व प्रसिद्ध बैंड शामिल रहे। ाा। शोभा यात्रा का शुभारंभ अमित राणा द्वारा किया गया। यात्रा रेलवे परिसर दुर्गा मंदिर से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्ग से निकाली गई। शोभायात्रा में बच्चे, महिला, बुजुर्ग सभी श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से भाग लिया। भक्त गण भक्ति गीतों पर धार्मिक हर्षोल्लास से नृत्य करते हुए चल रहे थे। यात्रा में दिल्ली की ढोल नगाड़ों व देश के सुप्रसिद्ध बैंड के आलावा देश के कोने कोने से आयी झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। इससे पूर्व पंचवटी धर्मशाला में सभी अतिथि का सम्मान करते हुए प्रतीक चिन्ह ...