सहारनपुर, अगस्त 19 -- श्री सुदर्शन क्लब के तत्वावधान में श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर से योगीराज भगवान कृष्ण की शोभायात्रा निकाली गई। शुभारम्भ मुख्य अतिथि महंत सुशील शर्मा, पूर्व चेयरमैन नोमान मसूद, समाजसेवी योगेंद्र गर्ग और प्रदीप गोयल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य चौधरी नक्षत्रपाल सिंह, प्रकाशचंद गोयल, आदेश गर्ग, भारत गर्ग आदि देवपूजन व झंडा पुजन से किया। रथ यात्रा को हरी झंडी दिखा कर नोमान मसूद ने रवाना किया। रथयात्रा संचालक राकेश गोयल को झंडियां प्रदान की गईं। रथ यात्रा में तीन बैंड, नासिक ढोल पार्टी, राजस्थानी पार्टी, आकर्षक झांकियां और भगवान श्री कृष्ण की पालकी और विशेष रथ पर विराजमान लडडु गोपाल आकर्षण का केंद्र बने रहे। संचालन अंकित अग्रवाल और आभार अध्यक्ष करण गोयल ने जताया। पालकी को पूरे रास्ते में श्रद्धालु कंधे पर उठाकर चल रहे थे। बृजमो...