हाजीपुर, जनवरी 15 -- हाजीपुर। संवाद सूत्र मकर संक्रांति का त्योहार शास्त्र सम्मत दूसरे दिन गुरुवार को हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाया गया। श्रद्धालुओं ने स्नान ध्यान के बाद मंदिरों में पहुंचकर पूजा-अर्चना की और दान-पुण्य किया। अहले सुबह स्नान ध्यान के बाद श्राद्धालु मंदिरों में पहुंचे और पूजा अर्चना की। सुबह में खिली धूप और ठंड श्रद्धालु घर से निकले और मंदिर पहुंचे। देर शाम तक शहर के विभिन्न मंदिरों में लोगों ने भगवान का दर्शन कर सुख-समृद्धि की कामना की। पूजा अर्चना के बाद दही - चुरा और तिलकुट व तिल के लड्डू का आनंद उठाया। रात्रि में नए चावल की खिचड़ी बनाकर पापर, तिलौरी, दही, अचार व अन्य व्यंजन का जमकर लुफ्त उठाया। घर पहुंचे अतिथियों का स्वागत भी दही, चूड़ा, तिल के लड्डू ,खिचड़ी खिलाकर किया। इस दौरान बच्चे और युवा खासे उत्साहित और उमंग म...