साहिबगंज, जनवरी 1 -- राजमहल, प्रतिनिधि अंग्रेजी नव वर्ष 2026 के मौके पर गुरुवार को शहर सहित प्रखंड के विभिन्न मंदिरों में लोगों ने पूजा अर्चना कर दिन की शुरुआत की जानकारी के अनुसार शहर के सिंघी दलान सहित प्रखंड के पगली दुर्गा , झंझरिया काली , सूर्य देव घाट स्थित मंदिर, फाटक काली , कन्हैया स्थान स्थित इस्कॉन आदि मंदिरों पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी सभी ने पूजा अर्चना कर अपने दिन की शुरुआत के साथ ही एक दूसरे को नववर्ष की बधाई एवं शुभकामनाएं दिया। साथ ही जामा मस्जिद, बाराद्वारी, मोती झरना, मंडई, गंगा के पार चर पर आदि जब वह पर लोगों ने पिकनिक मनाया और नाचते, गाते सभी ने नव वर्ष का सेलिब्रेशन किया। इधर शहर के गोदारा घाट, कासिम बाजार, महाजन टोली, मुख्य बाजार,नया बाजार आदि जगहों पर घड़ी में रात के 12:00 बजाते ही युवाओं ने केक काटक...