एटा, सितम्बर 9 -- दश लक्षण पर्युषण के समापन पर भगवान पार्श्वनाथ जी की बड़े हर्षोल्लास के रथयात्रा निकाली गई। रथ यात्रा के दौरान चेयरमैन प्रतिनिधि प्रशांत यादव, पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि गौतम सिंह सहित जनप्रतिनिधियों ने भगवान पार्श्वनाथ नाथ की आरती कर स्वागत किया। मंगलवार को कस्बा में जैन समाज के प्रमुख दश लक्षण पर्युषण पर्व के समापन के बाद भगवान पार्श्वनाथ जी की रथ यात्रा बड़े हर्षोल्लास के साथ निकाली गई। रथ यात्रा दिगंबर जैन मंदिर से प्रारम्भ कर मानिक चन्द्र तिराह, कैलाश चन्द्र तिराहे के साथ मुख्य बाजार में भृमण कर पीपल अड्डा होते हुए जैन मंदिर पर जाकर समाप्त हुई। रथयात्रा के दौरान सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड की पत्नी प्रेमलता वर्मा डेविड का जैन समाज के लोगों ने पगड़ी पहना कर स्वागत किया। नगर भृमण के दौरान भगवान पार्श्वनाथ जी का जगह जगह आरती...