जामताड़ा, अक्टूबर 4 -- हर्षोल्लास और सौहार्दपूर्ण वातावरण में दुर्गापूजा संपन्न नारायणपुर,प्रतिनिधि। नारायणपुर प्रखंड में दुर्गा पूजा का पर्व इस बार भी हर्षोल्लास और सौहार्दपूर्ण वातावरण के बीच बड़े धूमधाम से मनाया गया। प्रखंड के घांटीगढ़, नारायणपुरगढ़ सहित अन्य दुर्गा मंदिरों में दो दिवसीय भव्य मेले का आयोजन किया गया था। लेकिन बारिश के कारण मेला का रंग परवान नहीं चढ़ सका। वहीं दुकानदारों की उम्मीदों पर पानी फिर गया। गुरुवार देर रात माता रानी का प्रतिमा विसर्जन उत्सव के साथ संपन्न हुआ। नारायणपुर दुर्गा मंदिर में परंपरा के अनुसार सैंकड़ों भक्तों ने अपने कंधे पर माता रानी की प्रतिमा रखकर ढोल-नगाड़ों की धुन पर नगर भ्रमण किया। भक्तों ने चौक-चौराहों पर प्रतिमा को चक्राकार घुमाते हुए माता की जयकारे लगाई और स्थानीय सीतापोखर तालाब में प्रतिमा का व...