कोडरमा, नवम्बर 4 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। गुमो स्थित ग्रिज़ली पब्लिक स्कूल में प्रथम सिख गुरु, गुरुनानक देव जी की 556वीं जयंती अत्यंत श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत गुरु नानक देव जी की पूजा-अर्चना से हुई। तत्पश्चात पंच प्यारे - रहमत सिंह, कर्मन सिंह, दिलजोत सिंह, हरजोत सिंह और इशप्रीत सिंह - के नेतृत्व में नगर कीर्तन निकाला गया, जिसमें निशान साहिब हरमन सिंह ने उठाया। कार्यक्रम में डॉ. गली गुरुद्वारा के भाई जी निरंजन सिंह ने कीर्तन एवं प्रवचन के माध्यम से गुरु नानक देव जी के जीवन और शिक्षाओं पर प्रकाश डाला। इसके पश्चात नारी संगत द्वारा सामूहिक कीर्तन प्रस्तुत किया गया। शिक्षिका दिशा सोनी ने बच्चों को "एक ओंकार सतनाम" का अर्थ समझाते हुए बताया कि गुरु नानक देव जी का यह संदेश मानवता, एकता और समानता का प्रतीक है...