बक्सर, अगस्त 27 -- श्रद्धा अखंड हरिकीर्तन की पूर्णाहुति पर विशाल भंडारा का हुआ आयोजन यूपी-बिहार के नामचीन कलाकारों ने संकीर्तन में दी प्रस्तुति, झूमे श्रोता फोटो संख्या 25 कैप्शन -बुधवार को बलिहार में आयोजित भगवान श्रीकृष्ण के बरही कार्यक्रम में भाग लेते श्रद्धालु। सिमरी, एक प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत बलिहार गांव स्थित ठाकुरबाड़ी में हर्षोल्लास के साथ भगवान श्रीकृष्ण की बरही मनाई गई। इसे लेकर नवयुवक पूजा समिति के कार्यकर्ताओं ने एक दिन पूर्व से अखंड हरिकीर्तन का आयोजन किया था जिसमें कीर्तन स्टार कुमार अर्जुन, सोनू शुक्ला, धनजी दुबे, चन्दन राज, विनोद बसंत सहित यूपी एवं बिहार के कई नामचीन कलाकारों के शानदार प्रस्तुति दी। इस दौरान आयोजन समिति के सदस्यों ने सभी कलाकारों को अंगवस्त्र से सम्मानित किया। बुधवार को कीर्तन की पूर्णाहुति पर हवन पूजन क...