उत्तरकाशी, नवम्बर 24 -- सीमांत गांवों के लिए संचार के क्षेत्र में एक बड़ा कदम उठाते हुए भारतीय सेना ने जिला प्रशासन के सहयोग से राइंका हर्षिल में सामुदायिक रेडियो स्टेशन का विधिवत लोकार्पण किया। वाइब्रेंट विलेज योजना के तहत स्थापित रेडियो स्टेशन का उद्घाटन उत्तरी भारत क्षेत्र के जनरल ऑफिसर कमांडिंग, लेफ्टिनेंट जनरल एवीएसएम डीजी मिश्रा ने बालिका से फीता कटवाकर किया। रेडियो स्टेशन के संचालन से उपला टकनोर क्षेत्र के आठ सीमांत गांव अब देश-दुनिया से सीधे जुड़ सकेंगे। सीमावर्ती गांवों को अब जानकारी, मनोरंजन और आपात संदेशों के लिए एक सशक्त और भरोसेमंद माध्यम प्राप्त हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...