उत्तरकाशी, जून 20 -- उत्तरकाशी के हर्षिल में ब्रांड हॉउस ऑफ हिमालाया के उत्पादों का विपणनकार्य शुरू हो गया है। ग्रामोत्थान परियोजना की ओर से हर्षिल में इसकी स्थापना की गई है। हर्षिल के स्नो पोड रिसोर्ट में इन उत्पादो को उपलब्धता की गई है। जहां पर देश विदेश से आने वाले पर्यटक इनका क्रय कर सकते हैं। परियेाजना प्रबंधक रीप कपिल उपाध्याय ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के समस्त उत्पादों को उनकी मार्केटिंग के लिए ' ब्रांड हाउस ऑफ हिमालया' के नाम से प्रस्तुत किया है। जिसके बाद उत्पादों की गुणवत्ता तथा आकर्षित पैकेजिंग की वजह से उत्पादों की बाजार में मांग है। देहरादून के एयरपोर्ट सहित अन्य बड़े होटलों और शॉपिंग माल में ब्रांड हॉउस ऑफ हिमालाया के विपणन हेतु प्रीमियम क्युओस्क लगाए गये है। आपको बता दें कि हर्षिल गंगोत्री धाम का भी ...