उत्तरकाशी, अगस्त 6 -- उत्तराखंड के हर्षिल में भारी बारिश और भूस्खलन ने तबाही मचाई है, लेकिन भारतीय सेना का हौसला डगमगाया नहीं है। 14 राजपूताना राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल हर्षवर्धन खुद 150 जवानों के साथ 5 अगस्त 2025 की दोपहर से राहत और बचाव कार्यों में जुटे हैं। कर्नल ने भरोसा दिलाया है कि सेना हर फंसे हुए व्यक्ति को सुरक्षित निकालने के लिए दिन-रात जुटी रहेगी।ड्रोन और ट्रैकर कुत्तों की मदद जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि हर्षिल में राहत कार्यों को तेज करने के लिए सेना ने अपनी ताकत बढ़ा दी है। अतिरिक्त सैन्य टुकड़ियों के साथ-साथ ट्रैकर कुत्ते, ड्रोन, और भारी मशीनें जैसे अर्थमूविंग उपकरण भी तैनात किए गए हैं। ये संसाधन बचाव कार्यों को और प्रभावी बनाने में जुटे हैं, ताकि हर जरूरतमंद तक मदद पहुंच सके।हेलिकॉप्ट...