उत्तरकाशी, अगस्त 11 -- बीती पांच अगस्त को तेलगंगा में बादल फटने से हर्षिल हेलीपैड के आसपास विशालकाय झील बन गई थी, जिसके पानी निकास का कार्य सिंचाई विभाग और जल विद्युत निगम ने मौके पर मशीनें उतारकर गत दिवस से शुरू कर दिया है। मंडलायुक्त विनय शंकर पांडेय ने बताया कि हर्षिल में बनी झील से खतरे की स्थिति को देखते हुए इसे खाली कराया जा रहा है। सोमवार शाम तक अच्छा ब्रेक थ्रो मिलने की उम्मीद है। झील से उत्पन्न किसी भी खतरे की संभावना को पनपने नहीं दिया जाएगा। सरकार और प्रशासन हर्षिल में बनी झील की निकासी को तत्पर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...