उत्तरकाशी, अगस्त 12 -- हर्षिल में खुला पंजाब नेशनल बैंक एक सप्ताह से बंद पड़ा है। हर्षिल-धराली आपदा आने के बाद बैंक के अधिकारी और कर्मचारी ताला लगाकर यहां से गायब हैं। बैंक का एटीएम भी बंद पड़ा है। जिस कारण क्षेत्र के आठ गांवों के खाताधारकों को लेनदेन संबंधी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, आपदा आने के बाद भी क्षेत्र में एसबीआई खुला और लेनदेन चल रहा है। बगोरी निवासी योगराम सिंह, भगवान सिंह आदि ने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक में ग्रामीणों ने खाते खोले हैं। उनके भी बैंक में खाते हैं। लेकिन आपदा की इस घड़ी में बैंक के अधिकारी कर्मचारी यहां ताला लगाकर गायब हैं। जिससे खाताधारकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उनके पास खर्चा नहीं है। एटीएम भी बंद पड़ा है। कहा कि जब से आपदा आई है बैंक नहीं खुला है और न कोई कर्मचारी यहां दि...